Saraswati Vidya Niketan High School Batwar Dada Siba 

Saraswati Vidya Niketan High School

Batwar,Dada Siba

Affiliated to NCERT

 

MD  Mrs. Anita Ma'am

सन्देश

सरस्वती विद्या निकेतन समिति पूरे विश्वास के साथ अपने कार्य क्षेत्र में जुट्टी हुई है ! शिक्षा के क्षेत्र में अति अल्प समय में सरस्वती विद्या निकेतन समिति ने अपने अध्यापकों तथा बच्चों का निर्माण किया है !
समाज , के विभिन्न घटकों एवं क्षेत्र के बीच कार्य करते पाया कि जहाँ समाज के अच्छे लोग है ! वहीं रावण के कुनबों का सामना करना पड़ा ! किन्तु सचाई एवं धर्म का कभी बीज नाश नहीं होता !
अतः हमारा कार्य और भी तीव्र गति से बड़ा है ! भगवान से प्रार्थना है कि अच्छे लोगो के होंसले बुलंद हों , दुराचारियों को सद्बुद्धि मिले ! समाज , राष्ट्र एवं मानव निर्माण के लिए हमारा प्रयास फलप्रद हो एवं हमारे शिष्य कल्याणकारी बन सकें , ऐसी कामना है !

अनीता सपेहिया
प्रबंधक सरस्वती विद्या निकेतन समिति