सन्देश
सरस्वती विद्या निकेतन समिति पूरे विश्वास के साथ अपने कार्य क्षेत्र में जुट्टी हुई है ! शिक्षा के क्षेत्र में अति अल्प समय में सरस्वती विद्या निकेतन समिति ने अपने अध्यापकों तथा बच्चों का निर्माण किया है !
समाज , के विभिन्न घटकों एवं क्षेत्र के बीच कार्य करते पाया कि जहाँ समाज के अच्छे लोग है ! वहीं रावण के कुनबों का सामना करना पड़ा ! किन्तु सचाई एवं धर्म का कभी बीज नाश नहीं होता !
अतः हमारा कार्य और भी तीव्र गति से बड़ा है ! भगवान से प्रार्थना है कि अच्छे लोगो के होंसले बुलंद हों , दुराचारियों को सद्बुद्धि मिले ! समाज , राष्ट्र एवं मानव निर्माण के लिए हमारा प्रयास फलप्रद हो एवं हमारे शिष्य कल्याणकारी बन सकें , ऐसी कामना है !
अनीता सपेहिया
प्रबंधक सरस्वती विद्या निकेतन समिति